विधानसभा में उठाया बिजली, पानी व सरकारी कॉलेज का मुद्दा

विधायक सुभाष पुनियां ने

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] विधायक सुभाष पुनियां ने विधानसभा में किसानों व युवाओं की समस्याओं से जुड़े मुद्दे उठाए। बुधवार को विधानसभा में बोलते हुए विधायक सुभाष पुनियां ने क्षेत्र के युवाओं की परेशानी को देखते विधानसभा क्षेत्र में सरकारी कॉलेज खुलवाने की मांग की इसी दौरान क्षेत्र में गिरते भूजल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए यमुना का पानी पहुंचाने व विधानसभा क्षेत्र को कुंभाराम पेयजल योजना से जोडऩे की बात रखी। किसानों से जुड़े आवारा पशुओं के लिए गौशाला निर्माण करवाना, किसानों को पर्याप्त बिजली देने व अनावश्यक वीसीआर भरने संबंधित समस्याओं की तरफ सभापति का ध्यान आकर्षित करवाया।