Posted inGeneral News

विधायक चंदेलिया का अभिनंदन कल

चिड़ावा के कृष्णा ग्रेटर फार्म हाउस पर

चिड़ावा,[हितेश पचार ] पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया का अभिनंदन कल मंगलवार को सुबह 11:00 बजे क्षेत्रवासियों की ओर से चिड़ावा के कृष्णा ग्रेटर फार्म हाउस पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा बजट में चिड़ावा हेतु सरकारी महाविद्यालय की घोषणा करने के बाद क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर के साथ ही पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया भी पहली बार गृह क्षेत्र चिड़ावा पधारेगे जिनका मंगलवार को कृष्णा ग्रेटर हाउस में अभिनंदन किया जाएगा।