Posted inGeneral News

विधायक का स्वागत किया

उदनसर के कुम्हार समाज द्वारा

फतेहपुर , निकटवर्ती ग्राम उदनसर के कुम्हार समाज द्वारा विधायक हाकम अली खान का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष जलिंद्रा जिलाध्यक्ष श्रीयादे शक्ति सेना सीकर ने की | इस मौके पर महावीर प्रसाद, परमेश्वर, हरदेवाराम, झाबरमल, सुल्तान, गोरूराम, मुखराम, जगदीश, सुभाष, रामावतार, राजूराम, कमल प्रजापत, शिशुपाल, रमेश, पूर्णाराम सहित समाज के सैकड़ो लोग उपस्तित रहे, कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल कुमावत ने किया |