Posted inGeneral News, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

विधायक ने मन की बात मोदी के साथ रथ को किया रवाना

रथ को रवाना करते विधायक पुनियां व भाजपा पदाधिकारी
रथ को रवाना करते विधायक पुनियां व भाजपा पदाधिकारी

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] गुरूवार को कस्बे के घरड़ु चौराहे से मन की बात मोदी के साथ रथ को विधायक सुभाष पुनियां ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मन की बात विधानसभा प्रभारी संजय गोयल ने बताया की रथ के माध्यम से स्क्रीन पर विधानसभा के प्रत्येक गांव में सरकार द्वारा लागु की गई जन कल्याणकारी योजनाओं से होने वाले फायदों की जानकारी दी जाएगी वहीं आम जनता के भावी योजनाओं के बारे में सुझाव मांगे गए है जो भी सुझाव देना चाहे वो अपने सुझाव देना चाहे वो कागज पर लिखकर अपने नाम पते के साथ रथ में मौजूद बॉक्स में डाल सकता है। इस मौके पर प्रधान अनिल ठोलिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोमवीर लांबा, किसान नेता रामवतार धोलिया, सुनिल पालीवाल, सरपंच वीर सिंह खरडिय़ा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।