Posted inGeneral News

विधायक कोष से राहत कार्य जारी

अभी तक 49 पंचायतों में पहुँचाई जा चुकी है राशन सामग्री

सरदारशहर,[दीनदयाल लाटा] राशन वितरण के चौथे चरण में सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र की 12 पंचायतों में जीवणदेसर , मेहरासर चाचेरा ,राणासर बीकान, अजितसर, रुपलीसर, दुलरासर, कल्याणपुरा पुरोहितान, सवाई बड़ी, बन्धनाऊ उतरादा, बन्धनाऊ दिखनादा, पातलीसर बड़ा, भोजूसर उपाधियान पण्डित भंवरलाल शर्मा विधायक कोष से अनिल शर्मा ने राशन सामग्री की किट्स रवाना की। अभी तक 49 पंचायतों में राशन सामग्री पहुँचाई जा चुकी है। साथ में कांग्रेस कमेठी के जिला महासचिव जितेंद्र, किशोर भारद्वाज, राजवी,जितेंद्र स्वामी, सरकारी प्रतिनिधि के तौर पर विकास अधिकारी संतकुमार मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी दुर्गाराम पारीक आदि मौजूद रहे।