Posted inGeneral News

विधायक ने विदेश मंत्री से लगाई गुहार

दांतारामगढ़ का हीरालाल आबू धाबी में लापता

दांतारामगढ़(लिखा सिंह सैनी) आबू धाबी से लापता हुए दांतारामगढ़ के वार्ड नं. 17 के हीरालाल पुत्र नाथूराम रैगर पिछले डेढ़ दशक से आबू धाबी की अल जब्बार ट्रांसपोर्ट एंड कंस्ट्रक्शनिंग कंपनी में लेबर कार्ड संख्या नं. 16572  काम कर रहा है ,जो 19 जनवरी से 2020 से लापता  है ,इस दिन फोन पर  घर बातचीत हुई थी ओर कुछ समय बाद में दांतारामगढ़ आने की बात कर रहा था। 19 जनवरी के बाद उनसे सम्पर्क नही हुआ है ना ही उनका फोन लगा ना फोन पर बात हुए । दांतारामगढ़ विधायक विरेन्द्र सिंह ने विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर को पत्र लिखकर हीरालाल को जल्दी ही कार्यवाही कर तलाश करने की गुहार लगाई ।