Posted inGeneral News

विधायक परसराम मोरदिया ने किया जनसम्पर्क

धोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक परसराम मोरदिया ने करीरो की ढाणी, टिपनियों की ढाणी, बानुड़ा, अर्जुनपुरा, गोठडा़ तगेलान आदि गांवो में लोगो से प्रत्यक्ष मिलकर आभार व्यक्त किया। विधायक मोरदिया के ननिहाल गोठड़ा तगेलान में 51 हजार रुपये की माला पहनाकर ग्रामवासियों ने स्वागत किया। विधायक ने और रूपये मिलाकर 72000 हजार रुपये गौशाला के लिए दान कर दिए। विधायक मोरदिया ने कहा कि क्षेत्र के लोगो का काम करना हमारा फर्ज है जो बखूबी निभायेंगे। पार्टीबाजी से ऊपर उठकर लोगो के कार्य किए जायेंगे। पांच साल के लिए क्षेत्र का हर एक आम आदमी हमारा है। आपसे आग्रह है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाकर राहुल का हाथ मजबूत करे ताकि देश की जनता को इस तानाशाही मोदी सरकार से छुटकारा मिल सके। बानूड़ा गांव में मेघवाल समाज ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट करके विधायक का स्वागत किया। इस दौरान विभिन्न गांवो में ढोल नंगाड़ो के साथ साफा पहनाकर विधायक का स्वागत किया गया और विकास के नये आयाम स्थापित करने के लिए आमजन ने अनुरोध किया।