Posted inGeneral News

विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया

युवा नेता निखिल इंदौरिया द्वारा

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत स्कूल में विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन से शुरू हुए कार्यक्रम में युवा नेता निखिल इंदौरिया द्वारा शिक्षण सामग्री विद्यार्थियों को प्रदान की गई। जगदीश सोनी के सानिध्य में हुए कार्यक्रम में इंदौरिया ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी आवश्यक है। संस्था प्रधान सूरजभान शर्मा ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर अध्यापक राधाकृष्ण पीपलवा, सुरेशकुमार, दिनेशकुमार, रेणु गुप्ता, सुशीला कंवर सहित कई लोग उपस्थित थे।