Posted inGeneral News

विद्यार्थियों ने पंछियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था की

सांवलोदा लाड़खानी में

राजकीय माध्यमिक विद्यालय सांवलोदा लाड़खानी में विद्यार्थियों ने बेजुबान पंछियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था की। शारीरिक शिक्षक भंवरसिंह ने बताया कि पिछले कई वर्षों से प्यासे पंछियों के लिए पेडों पर परिण्डे द्वारा पानी की व्यवस्था की जाती है तथा छत पर विद्यार्थियों द्वारा सकोरे में पानी व दाने की व्यवस्था की जाती है। प्रधानाध्यापक फूलसिंह भास्कर ने प्रत्येक विद्यार्थियों को अपने-अपने घरों पर प्यासे पंछियों के लिए व्यवस्था करने का संकल्प दिलाया। सानिया कंवर, संध्या थालोड़, तमन्ना कंवर , प्रिया, पूजा, पायल व नन्द कुुमार ने दाने की व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ चिंरजी लाल शर्मा, हरीराम थालोड़़ व रामलाल गोदारा उपस्थित थे।