Posted inGeneral News

विकास का सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा- राठौड़

गांवो के विकास कार्यो में कमी नहीं आएगी। विकास का सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा। राठौड़ ने विधानसभा चुनाव के बाद शनिवार को गांव गाजसर, रिडखला, आसलखेडी, चंदेलनगर, खींवासर, जोड़ी, कोटवाद टीका, ढाणी कुम्हार, कोटवाद नाथूराम, ढाणी गोरसिया, 17 मील, करणीसर, चारणवासी, बिकासी गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उक्त विचार व्यक्त किए। विधानसभा चुनाव के बाद मतदाताओं का आभार जताने पहुंचे । राठौड़ ने ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने कभी भेदभाव की राजनीति नहीं की। यथासंभव गांवों में विकास कार्य करवाए। राठौड़ ने भविष्य में भी विकास कार्यो में कमी नहीं आने का भरोसा दिलाया।