Posted inGeneral News

विश्व हिंदु परिषद प्रखण्ड की हुई बैठक

गंगामन्दिर कुण्ड में

सिंघाना(हर्ष स्वामी ) कस्बे के गंगामन्दिर कुण्ड में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद प्रखण्ड बैठक जिला मंत्री सीएम भार्गव के मुख्य आतिथ्य व सूरजगढ़ प्रखण्ड के सह मन्त्री इंजी अजय मनिठिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कई सदस्यों को पदभार सौपां गया। जिसमें जिला मंत्री भार्गव ने बाबूलाल नायक को बुहाना प्रखण्ड मन्त्री, दिपक नायक को बजरंगदल संयोजक, अनिल व मनोज सैनी को सह संयोजक इसीप्रकार सिंघाना नगर के लिये नरेश कुमावत को अध्यक्ष ,हेमंत शर्मा को संयोजक व नरेंद्र कुमावत को गौरक्षा प्रमुख मनोनीत कर कार्यकर्ताओ से इस मास के अंतिम सप्ताह में निवाई टोंक में प्रस्तावित विहिप प्रांतीय बैठक में सहभागिता निभाने का आग्रह किया। इस अवसर पर विशाल,नीलेश सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।