Posted inGeneral News

विश्व कल्याण के लिए संकट नाशक हवन

ग्राम जोरावर नगर में

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] ग्राम जोरावर नगर में विजय दास महाराज की बगीची में आज मुखराम दास महाराज ने संकट नाशक हवन विधि विधान से करवाया गया और साथ में संत श्री का अभिषेक भी किया गया और यह संकट नाशक हवन विश्व कल्याण के लिए संत श्री मुखराम दास ने पंडित दिलीप शास्त्री के द्वारा वेद मंत्र उच्चारण के साथ स्व स्व मंत्र आहूति देकर संपूर्ण विधि करवाई । तथा हवन करवाते समय सरकार के द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना का विशेष ध्यान रखा गया। सोशल डिस्टेंसिंग रखकर हवन में आहुति प्रदान की गई । इस दौरान संत श्री विजय दास महाराज से विश्व कल्याण हेतु प्रार्थना कि हे भगवान हमारे इस विषय पर आए संकट को जल्दी से जल्दी निवारण करें और कोरोना वायरस जैसे राक्षस को तुरंत विश्व से निकाल कर सभी के दिलों में शांति प्राप्त करें। इस कार्यक्रम के दौरान दिलीप सिंह शेखावत, दिनेश सिंह शेखावत, बबलू अग्रवाल, पवन सिंह शेखावत, ओमवीर सिंह शेखावत ग्रामीण जन मौजूद रहे।