Posted inGeneral News

विश्व विख्यात राम मंदिर निर्माण के लिए किशोरपुरा की मिट्टी भेजी गई अयोध्या

रज भेजने का आज अंतिम दिन यूपी का बॉर्डर सील

गुढागोड़जी, किशोरपुरा की चामुंडा माता नगरी प्रांगण प्रसिद्ध पलटू दास अखाडा, कदम कुंड छापोली, अवधूत संत जगदीश दास आश्रम साटिण्डा धाम, चरणदास बगीची मंडावरा की रज अयोध्या में बनने वाले विश्व विख्यात श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए भेजी गई है। भक्त सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया की अरावली क्षेत्र के इन स्थलों की मिट्टी को विश्व हिंदू परिषद के सतीश मिश्रा छापोली, कमल शर्मा, जुगल भढ़ाना, किशोर सैनी पोख, पंकज मीणा के द्वारा एकत्रित करवा कर बुधवार को जयपुर सिविल लाइन स्थित आरएसएस कार्यालय भिजवाए गई हैं । जहां से सरकार की परमिशन पर राम भक्त एसी कोच बस मैं करीब दोपहर 2:00 बजे अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं । रज भेजने का आज अंतिम दिन था। इस अवसर पर रघुवर दास महाराज, सुरेश मीणा किशोरपुरा, राजेश खटाना, डॉक्टर सांवरमल सैनी, गजराज सिंह शेखावत , सिंभू दयाल बीज भंडार, राजकुमार लाइनमैन, रामनिवास ,राधेश्याम कुमावत, नरेश कुमावत, हनुमान गुर्जर सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।