Posted inGeneral News

विवाहिता हुई घर से गायब

सिंघाना [के के गाँधी] कस्बे के वार्ड नं 12 से एक विवाहिता घर से गायब हो गई। एचसी सत्यवीर ने बताया कि सिंघाना निवासी नरेन्द्र दारूका ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि सोमवार दोपहर करीब 1 बजे उसकी पत्नि प्रियंका अचानक घर से गायब हो गई पता चलने पर सभी जगह तलाश किया रिश्तेदारियों में पुछताछ की लेकिन कहीं कोई सुराग नही लगा। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।