Posted inGeneral News

बालीवॉल का पहला मैच चांदवास ने जीता

बलौदा में

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] दामोदर शास्त्री चेरिटेबल ट्रस्ट चन्नेई की और से बलौदा में शनिवार को बालीवॉल की प्रतियोगिता शुरु हुई जिसका उदघाटन विधायक सुभाष पूनिया ने किया। अध्यक्षता प्रबंधक वीएन शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि एसीपी महेश ठोलिया, सोमवीर लाम्बा, सुरेन्द्र भाटिया, सरपंच वीरसिंह, पसस. रतनसिंह पूर्व सरपंच धनश्याम थे। प्रतियोगिता में दस टीमे भाग ले रही है पहला मैच बलौदा व चांदवास के बीच खेला गया जिसमें चांदवास की टीम विजयी रही। ट्रस्ट के मनोज शर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।