Posted inGeneral News

वृद्ध ग्रामीण को बेवजह पीटने व थाने में बंद करने को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

उरीका गांव के

सूरजगढ़, [के के गाँधी ] उरीका गांव के एक वृद्ध ग्रामीण को पुलिस द्वारा बेवजह पीटने व थाने में बंद करने के मामले में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। शुक्रवार को सरपंच वेदपाल ठोलिया के नेतृत्व में सुरेश सिंह, राजेश सिंह, सज्जन सिंह, जितेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, नरेश सिंह, राजेन्द्र सिंह, संदीप अग्रवाल, राजु जांगिड़, महेन्द्र सिंह, अशोक, कैलाश सहित सैंकड़ों ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर योग्य कार्यवाही की मांग की। मामले के अनुसार पुलिस ग्रामीणों की शिकायत पर उरीका गांव में अवैध शराब पर कार्यवाही करने गई थी। प्रार्थी मुन्शी सिंह के अनुसार जब उसने पुलिस से सही कार्यवाही करने के लिए बोला तो थानाधिकारी के निर्देश पर एचसी महावीर ढ़ाका व अन्य ने प्रार्थी के साथ मारपीट करते हुए उसे थाने में बंद कर दिया।