Posted inGeneral News

व्यापक जन जागरूकता के लिए ब्लॉक स्तरीय दलों का गठन

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए

सीकर, जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आदेश जारी कर कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए गृह विभाग के आदेश (लोक डाउन) की पालना, विभिन्न स्तर पर की जाने वाली क्वारेनटाइन व आईसोलेशन की फेसिलिटी बंद (लोक डाउन) के दौरान जरूतमंदों को खाद्यान्न, भोजन आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, आम जन के लिए आवश्यक सेवाओं, वस्तुओं की उपलब्धता, अफवाहों को रोकने और व्यापक जन जागरूकता व प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय दल का गठन किया गया है। आदेशानुसार संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट (प्रभारी),संबंधित वृत्ताधिकारी, संबंधित विकास अधिकारी पं.स., नगर परिषद आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, संबंधित थानाधिकारी को ब्लॉक स्तरीय दल में शामिल किया गया है। गठित दल सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के प्रबंधन, संचालन के लिए टीम भावना से कार्य करते हुए आपसी समन्वय से समस्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगा। यह दल निरन्तर जिला स्तरीय प्रभारियों से समन्वय रखते हुए अपना कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न करेगा।