Posted inGeneral News

वकीलों ने शुरू की पेन डाऊन हड़ताल

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] जिला कलक्ट्रेट में सोमवार को वकीलों की टेबल कुर्सियां हटाने को लेकर जिला कलेक्टर रवि जैन और वकीलों के बीच हुए विवाद के मामले की आग सूरजगढ़ तक भी पहुंच गई। मंगलवार को अभिभाषक संघ झुंझुनू के आह्वान पर उपखंड कार्यालय परिसर में कार्य करने वाले वकीलों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए पेन डाऊन हड़ताल शुरू कर दी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप मान ने कहा की अभिभाषक संघ झुंझुनू के वकीलों के साथ हुए अभद्र व्यवहार से सभी वकील आहत है। मान ने कहा की पेन डाऊन हड़ताल जब तक जारी रहेगी तब तक मामले का निस्तारण नहीं हो जाता।