Posted inGeneral News

 वक्फ बोर्ड चैयरमैन बुधवार को पड़िहारा आएंगे

चूरू, वक्फ बोर्ड चैयरमैन डॉ खानूखान बुधवाली बुधवार को पड़िहारा आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे सवेरे 10.30 बजे पड़िहारा पहुंचकर जन सुनवाई करेंगे तथा जैन मुनि के कार्यक्रम में शामिल होंगे। बुधवाली बुधवार दोपहर 3 बजे पड़िहारा से जयपुर के लिए रवाना होंगे।