Posted inGeneral News

वाटर कूलर एवं प्यूरीफायर का लोकार्पण

श्योपुरा बालाजी धाम में

चूरू, श्योपुरा बालाजी धाम में चूरू के शिव भगवान तंवर की ओर से लगाए गए वाटर कूलर एवं प्यूरीफायर का लोकार्पण आज गुरुवार को मंदिर पुजारी हरिचरण एवं सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने किया। इस मौके पर मंदिर पुजारी हरिचरण ने कहा कि वाटर कूलर एवं प्यूरीफायर का लाभ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मिल सकेगा। उन्होंने इस पुण्य कार्य के लिए शिवभगवान तंवर की सराहना करते हुए कहा कि अपनी मेहनत की कमाई को परोपकार के लिए लगाना अत्यंत प्रेरणास्पद कार्य है। शिवभगवान तंवर ने बताया कि पौत्र मनीष के दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर चयन होेने पर परिवार की यह इच्छा थी। जिसके फलस्वरूप आज यह वाटर कूलर व वाटर प्यूरीफायर यहां लगाया गया है। इस दौरान शिवभगवान तंवर, रूकमणी देवी, डीएलआर पवन कुमार तंवर, किरण तंवर, डाॅ अंकिता तंवर, कर्मचारी नेता नरेंद्र सिंह, दुलीचंद सोनी, सुनील जांगिड़, महावीर पुजारी, बीरबल पुजारी सहित गणमान्यजन एवं श्रद्धालु मौजूद थे।