चिराना के आस पास के क्षेत्रो में रात से ही बदला मौसम का मिजाज

तेज हवाओ के चलते लोग घर में ही रहे दुबके

चिराना, [मुकेश सैनी ] आज दिनभर रहा मौसम ठंडा, चिराना क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही बूंदाबांदी, बूंदाबांदी होने से पूरे दिन ठंडा रहा मौसम, पूरे दिन छाया रहा अँधेरा आसमान में बादल छाने से, सूर्य देव के पूरे दिन नहीं हुए दर्शन, पूरे दिन लोग अलाव का सहारा लेते आए नजर, तेज हवाओ के चलते लोग घर में ही दुबके रहे।