Rajasthan Mandi Bhav: राजस्थान में आज के मंडी भाव जारी हो गए है। बता दे कि मंडी में ज्यादातर फसलों के रेट में आज गिरावट दर्ज कि गई है। ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि आज मंडी में कृषि जिंसों की आवक लगभग 60000 कट्टे की रही।
खाद्य तेल के भावों में मामूली उतार-चढ़ाव रहे। गेहूं 20, सोयाबीन 75, धान 100 रुपए प्रति क्विंटल मंदा रहा। लहसुन लगभग 7000 कट्टे की आवक रही। भाव 1500 से 8000 रहे। बॉक्स पैकिंग 4000 से 8300 रहा। लहसुन 200 रुपए मंदा रहा।
आज सभी फसलों के ताजा मंडी भाव :
गेहूं 2525 से 2621, धान (1509) नया गीला 2200 से 2551, सूखा 2600-2800,
सोयाबीन पुरानी 4000 से 4501, सोयाबीन नया 3500 से 4481, सरसों 6000 से 6601, अलसी 6800 से 7000,
ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 2800 से 4000, बाजरा 2000 से 2300,
मक्का नई 1400 से 1800, जौ 2000 से 2200, तिल्ली 7000 से 9100, मैथी 3800 से 4600,
कलौंजी 12000 से 18000, धनिया नया सूखा बादामी 6000 से 6800,
धनिया नया ईगल 6500 से 7000, मूंग 7000 से 7250,
उड़द पुराना 4000 से 6000, उड़द नया 4000 से 6500,
चना देशी 4900 से 5150, चना मौसमी 5000 से 5150,
चना पेप्सी 4800 से 5100 रुपए प्रति क्विंटल रहे।