Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

दीवाली से पहले जगमग होगा पूरा राजस्थान, कल ऊर्जा क्षेत्र में मिलेगी बड़ी सौगात, अमित शाह करेंगे राहत पोर्टल लॉन्च

Amit Shah In Jaipur Visit : दीपावली का त्यौहार आ रहा है ऐसे में राजस्थान के लोगों के लिए इस वक्त बड़ी ख़ुशख़बरी आ रही है। बता दे कि दीवाली के मोके पर प्रदेश को बड़ी सौगात मिलने वाली है. ताजा जानकारी के अनुसार बता दे कि कल प्रदेश को कल देश के गृह मंत्री अमित शाह कल राजधानी जयपुर इस दौरान वह सौर ऊर्जा से जुड़ी उपभोक्ता राहत योजना के पोर्टल को लॉन्च करेंगे. इस पोर्टल के जरिए उपभोक्ताओं को बिजली क्षेत्र में कई रियायतें और सुविधाएं मिलने की उम्मीद है.

राजस्थान वासियों को मिलेगी सस्ती बिजली
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि इस संबंध में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ( Rajasthan Power minister) ने मिडिया से रूबरू होते हुए बताया कि अमित शाह द्वारा लॉन्च की जाने वाली यह पहल उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बिजली उत्पादन, सप्लाई और उपभोक्ताओं को भारी झटके झेलने पड़े थे, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद से आम उपभोक्ताओं, किसानों और उद्योगों को सस्ती व सुचारू बिजली उपलब्ध कराई जा रही है.

हीरालाल नागर ने कहा,”राजस्थान में भाजपा सरकार ने बिजली उत्पादन क्षमता ( power generation capacity) में विस्तार किया है. आने वाले समय में प्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करेगा. कई प्रोजेक्ट गतिशील हैं और उन पर तेजी से काम चल रहा है.”

बिजली मंत्री ने ठेकेदार और तात्कालिक अधिकारीयों को चेताया

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ( power generation capacity) ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सरकारी इमारतों के निर्माण कार्यों को लेकर एक विशेष अभियान भी शुरू किया है. इसके तहत विजिलेंस टीम का गठन किया गया है, जो पिछले चार-पांच सालों में बने स्कूलों और अन्य सरकारी इमारतों की मौके पर जाकर समीक्षा करेगी. अगर कहीं घटिया निर्माण कार्य पाए जाते हैं तो संबंधित ठेकेदार और तात्कालिक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मंत्री नागर ( power generation capacity) ने बताया कि यह अभियान पूरे राजस्थान में चलाया जाएगा.