Posted inताजा खबर

Power Cut Today : आज सुबह 9.30 बजे से 1 बजे तक बीकानेर के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल, देखें पूरी लिस्ट

Power Cut Today : आज बाकानेर शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रहने वाली है। बता दे कि शहर में बिजली तंत्र के रखरखाव और पेड़ों की छंटाई के चलते कल यानी शनिवार, 20 दिसम्बर 2025 को कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग (SDO D-6/9) द्वारा जारी सूचना के अनुसार अलग-अलग समय पर अलग-अलग क्षेत्रों में कटौती की जाएगी।

​देखें कटौती का पूरा शेड्यूल:

​1. सुबह 09:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक:

चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बंगला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्ण विहार, गंगा सिंह महाराजा विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफ.सी.आई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एम.आर.एफ. टायर शोरूम, भाया होटल, जालू जी की खेड़ी, सरकारी स्कूल के पास, वैलिएंट स्कूल और बडू मार्केट का क्षेत्र।Power Cut

​2. सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक:

महात्मा गांधी सरकारी स्कूल एमडीवी (MDV) कॉलोनी के पास और 2-ई सेक्टर एमडीवी कॉलोनी का क्षेत्र।

​3. दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक:Power Cut

सेक्टर 5 एमडीवी और स्वर्ण श्याम नगर का क्षेत्र।