Posted inGeneral News

जिला कलेक्टर की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोडेंगे

समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, कार्मिक

सीकर , जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर जिले में कोविड-19 संक्रमण मामलों में निरन्तर वृद्धि दर्ज की जा रही है। कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार से मानव जीवन एवं स्वास्थ्य रक्षा को निरन्तर बने हुये खतरे को दृष्टिगत रखते हुये सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं समस्त कार्मिकों को निर्देशित किया है कि वे जिला कलेक्टर की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोडेंगे। साथ ही अपना मोबाईल स्विच ऑफ नहीं करेंगे तथा 24 घंटे चालू रखेंगे | उन्होंने समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आदेशित किया है कि संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति के बगैर अपने मुख्यालय का परित्याग नहीं करेंगे। आदेशों की अवहेलना करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध महामारी एक्ट एवं सेवा नियमों के अन्तर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।