Posted inGeneral News

डोटासरा के प्रयासों से 10 करोड़ रुपए की लागत से 20 सड़़कों का कार्य स्वीकृत

लक्ष्मणगढ़ विधायक

सीकर, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा के प्रयासों से लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र मैं 10 करोड़ रुपए की लागत से 20 सड़कों का कार्य स्वीकृत हुआ है, जो इस प्रकार है। नवलगढ़ से बिडोदी छोटी, हापास से पाटोदा, एन.एच.52 से दीनवा जाटान, सम्पर्क सड़क पूननी, शेखीवास से बाटड़ानाऊ, खुडी भोजासर सड़क चुवाणी जोहडी जसरासर, मीलों की ढाणी से सोला, धोलपालिया से सेवदड़ा, नेछवा से मालियों की ढाणी, बीदसर से डुण्डलोद बोर्डर, झाडवा से भूदा का बास, सांखु से मीणों की ढाणी, तूनवा से झिलमिल, खींचड़ों की ढाणी से रहनावा, ढहर का बास से किरडोली बड़ी, डूंगरवास से नोरंगसार तक, सनवाली मुख्य चौके से कब्रिस्तान व श्मशान तक, राजपुरा से अठवास, एनएच—52 से सिंगोदड़ा, बाईपास रोड़ तक प्रतापपुरा, पीपली से फदनपुरा में 46.05 किलोमीटर सड़कों का कार्य करवाया जायेगा।