Posted inताजा खबर

Haryana News : हरियाणा में महिला सरपंच तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई

Haryana News : हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ एक महिला सरपंच को अपने पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित गया है। जानकारी के अनुसार बता दे कि गन्नौर के तेवड़ी गांव की सरपंच रेनू बाला को उपायुक्त सोनीपत सुशील सारवान ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार बता दे कि तेवड़ी गांव की सरपंच रेनू बाला को उपायुक्त सोनीपत सुशील सारवान ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किये है। इसके पीछे बार-बार आदेश देने के बावजूद वह पंचायत का पूरा रिकार्ड कार्यालय में जमा नहीं करवा रही थीं।

जिस वजह से उपायुक्त द्वारा कार्रवाई की गई। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा सरपंच को कार्यवाही पुस्तिका, पासबुक, बिल-बाउचर, स्टाक रजिस्टर जैसे जरूरी दस्तावेज उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए थे।Haryana News

नहीं मिल रहा था संतोषजनक जवाब

मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि उपायुक्त ने आदेश में कहा कि रेनू बाला ने पद का दुरुपयोग किया और सरकारी कार्यों में रुचि नहीं दिखाई।

इसे गंभीर मानते हुए उन्हें निलंबित किया गया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि पंचायत का समस्त रिकार्ड तत्काल प्रभाव से बहुमत पंच को सौंपा जाए।

निर्देशों का पालन न करने और कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक न होने पर उनके खिलाफ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की गई थी।

वहीं मामले की गहन जांच के लिए अतिरिक्त उपायुक्त सोनीपत को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।Haryana News