Posted inGeneral News

विचाराधीन कैदियों के साथ जेल में पूजन अभिषेक कर महादेव को रिझाया

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर

झुंझुनू, महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिला जेल में विचाराधीन बंदियों के साथ पूजन अभिषेक कर महादेव को रिझाया। जानकारी देते हुए उमाशंकर महमियां ने बताया कि शिवरात्रि के महापर्व पर कमलेश्वर महादेव मंदिर में निर्माणकर्ता भाजपा ज़िला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने ईस्ट बंधुओं के साथ शिव परिवार का पूजन अभिषेक कर महा आरती की इस मौके पर जेल के विचाराधीन कैदीयों ने भगवान शिव का अभिषेक व पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा भगवान से प्रार्थना की कि जल्द ही उन्हें बंधन से मुक्ति मिले। महमियां ने बताया कि कुल 288 विचाराधीन बंदियों में से 11 महिला सहित 127 बंधुओं ने महाशिवरात्रि का उपवास रखा जिनके फलाहार की व्यवस्था जेल अधीक्षक भैरू सिंह राठौड़, जेलर निसार अहमद एवं समाज सेवी संगठन झुंझुनू नागरिक मंच के द्वारा की गई। भगवान शिव के पूजन अभिषेक के मौके पर जेल प्रहरी जसवीर सिंह, अनिल, सतीश, भाजपा नेता महेश बसावतिया, विनोद पुरोहित, पवन ढाणीवाला, अमित स्वामी सहित व्रती विचाराधीन कैदी उपस्थित रहे।