Posted inGeneral News

अतिक्रमण हटाने के लिए शाकंभरी रोड़ पर चला पीला पंजा

उदयपुरवाटी पुलिस थाने के पास सुलभ शौचालय को तोड़कर की शुरुआत

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के शाकंभरी गेट पुलिस थाने की के पास से शाकंभरी जाने वाली रोड़ को 30 फीट चौड़ा किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत नगर पालिका प्रशासन द्वारा शाकंभरी गेट के पास 3 साल पूर्व बने सुलभ शौचालय को तोड़कर की गई। जिसके बाद रोड अतिक्रमण में आने वाली सभी दुकाने धवस्त की गई। इस दौरान नगर पालिका ईओ हेमंत सैनी सहित पालिका प्रशासन मौजूद रहा।