Posted inGeneral News

योद्धा फाउंडेशन ने दी आपणी रसोई में सहायता

जीवन ज्योति रक्षा समिति द्वारा संचालित

सूरजगढ़,[के के गांधी] लॉक डाउन के दौरान पिछले एक माह से जरूरतमंद परिवारों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करवा रही जीवन ज्योति रक्षा समिति द्वारा संचालित आपणी रसोई में भावठड़ी के योद्धा फाउंडेशन ने 11 क्विंटल गेहूं का सहयोग प्रदान किया। इस दौरान विधायक सुभाष पूनियां, सज्जन अग्रवाल, विनोद खेतान, विनोद चौधरी एवं मुरारीलाल नाटासिया ने जीवन ज्योति रक्षा समिति द्वारा संचालित “आपणी-रसोई” का अवलोकन किया। इनकी प्ररेणा से मुम्बई प्रवासी सत्यनारायण केडिया, सुरेश झुंझुनुवाला व “कलकत्ता काली माई” एवं चौथमल प्रहलाद राय चौधरी द्वारा आर्थिक सहयोग समिति को प्रदान किया गया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष डॉ. रवि शर्मा, संजय बिलोटिया, सचिव सज्जन वर्मा, बालमुकुंद छापड़िया, संचालक अशोक जांगिड़, संयोजक ओमप्रकाश कौशिक, adv. प्रदीप मान, धर्मेंद्र कुमार, बलवान भास्कर, मीर सिंह, रविन्द्र सांगवान, संदीप ड्रोलिया, सुंदर लाल व अन्य सदस्य मौजूद थे।