Posted inGeneral News

योग एक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति है- दशरथ सिंह राव

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

योग करने से सभी बीमारियां दूर होती है

उदयपुरवाटी (कैलाश बबेरवाल) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज रविवार को उदयपुरवाटी कस्बे सहित पूरे उपखंड क्षेत्र में लोगों ने अलग-अलग अंदाज में योगा किया, वार्ड नंबर अठारह में अध्यापक दशरथ सिंह राव ने योग के टिप्स देते हुए बताया कि योग एक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति है। उन्होंने बताया कि योग करने से शरीर तंदुरुस्त रहता है। योग करने से सभी बीमारियां दूर भाग जाती है। इस दौरान सुमेर सिंह राव पत्रकार, प्रतीक सिंह राव, अंकित सिंह राव, सुभाष, धर्मेंद्र सिंह राव, महेश कुमार शाह सहित गणमान्य लोग मौजूद थे। योग के टिप्स देने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया।