Posted inGeneral News

टीकेएन कैम्पस में योगाचार्य हरिसिंह भूपेश ने बताया योग का महत्व

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर

झुंझुनूं, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को गुढ़ा रोड़ पर कृष्णा नगर स्थित टीकेएन कैम्पस में योग दिवस मनाया गया। प्रारम्भ में टीकेएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चैयरमेन डॉ. मनोज सिंह एवं सेक्रेटरी सुषमा सिंह ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में योगाचार्य हरिसिंह भूपेश ने योग को जीवन में अपनाने की सलाह देते हुए योग की विभिन्न क्रियाओं द्वारा असाध्य बीमारियों से बचने के उपाय बताये। इस अवसर पर फायर ऑफिसर अम्मीलाल सुंडा एवं फायर ऑफिसर नरेंद्र कुमार सैनी कुलदीप खिंची व विधार्थी व गणमान्य जन उपस्थित थे।