Posted inGeneral News

योगेंन्द्र वर्मा योगी बने चूरू ब्लाॅक आईएफडब्लूजे के अध्यक्ष

आईएफडब्लूजे के प्रदेशाघ्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड, बीकानेर संभाग प्रभारी अनिल जान्दू की सहमति पर चूरू जिला अध्यक्ष मुरली बोचीवाल ने चूरू ब्लाॅक अध्यक्ष पद पर चूरू के वरिष्ठ पत्राकार योगेंन्द्र वर्मा योगी को मनोनीत किया है। उन्होंने बताया कि युवा, ऊर्जावान साथी योगेंन्द्र को चूरू उप खण्ड क्षेत्र की जिम्मेदारी सभी वरिष्ठजनों से सलाह के बाद सर्वसम्मति से की गई है। उन्होने आशा जताई है कि वर्मा की नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी। जिले के विभिन्न सामाजिक एवं पत्राकार संगठनों वर्मा की नियुक्ति स्वागत करते हुए आईएफडब्लूजे के प्रदेशाघ्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड का आभार व्यक्त किया है।