Posted inGeneral News

युवाओं ने जमकर पतंगबाजी का उठाया लुत्फ

उदयपुरवाटी कस्बे में दिनभर वो काटा, वो मारा से गुंजा आसमान

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र में मकर सक्रांति के इस पावन अवसर पर लोगों ने गौ माता को केले, गुड़ सहित अन्य खाद्य सामग्री खिलाकर गौ माता से आशीर्वाद लिया। साथ ही दिन भर क्षेत्र में पतंगबाजी का लुत्फ उठाते हुए युवाओं ने दिनभर वो काटा वो मारा के नारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया। हालांकि मौसम सुबह से ही खराब था फिर भी युवाओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी। कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में कहीं भी कोई अनहोनी नहीं हुई, चारों ओर शांति का माहौल रहा। जमात स्थित पार्षद घनश्याम स्वामी के नेतृत्व में गायों को गुड़ व केले खिलाए गए। इस दौरान एडवोकेट अरविंद सैनी, कमलेश वर्मा, राजेश स्वामी, अनिल सैनी, जितेंद्र जांगिड़, रामधन कटारिया, ताराचंद सैनी सहित गौ भक्त मौजूद थे।