Posted inGeneral News

युवा नेता यशवर्धन सिंह की बहन सौम्या की भव्य शादी का हुआ आयोजन

खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के युवा नेता यशवर्धन सिंह की बहन सौम्या की भव्य शादी जयपुर के होटल मैरियट में अजमेर के रहने वाले दिनेश चौधरी के साथ संपन्न हुई। वर वधू को आशीर्वाद देने सौम्या की नानी झुंझुनू लोकसभा की नेत्री मनभरी कटेवा, पिता योगेंद्र व माताजी वंदना पूनिया, वर पक्ष के दिनेश चौधरी के पिता नाथूराम चौधरी माताजी भंवरी चौधरी ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। वहीं भव्य शादी में जहां राजनीतिज्ञों समाजसेवीयो अधिकारियों व गणमान्य लोगों सहित अनेक लोग आशीर्वाद देने पहुंचे। मुख्य रूप से पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया, मंडावा विधायक नरेंद्र खीचड़, सूरजगढ़ के पूर्व विधायक श्रवण कुमार, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर राजपाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य डॉ प्रवीण कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सुंडा, युवा कांग्रेस जिला महासचिव आकाश चौधरी, बुहाना के पूर्व प्रधान हरी किशन यादव, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव रमेश पांडे, समाजसेवी डॉ नरेंद्र गिल, सुरेश कटेवा, आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन रणदीप धनखड़ सहित अनेक आईएएस व आरएस अधिकारियों ने शादी में पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद दिया। युवा नेता यशवर्धन सिंह व आकाश चौधरी ने आगंतुक गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया