Posted inGeneral News

युवा पहुंचा रहे है जरुरतमंदो को राशन सामग्री किट

51 पैकेट तैयार कर जरुरतमंदो को किया वितरण

चिराना,[मुकेश सैनी] चिराना के निकटवर्ती ग्राम पंचायत बागोरिया की ढाणी में स्थित भानावाली ढाणी के युवा राजेश व विकाश मावरिया के द्वारा कोरोना वायरस कि मुश्किल घड़ी मे जरुरतमंदो कि सेवा कर रहे हैं। इन युवाओ ने अपने साथियो के साथ मिलकर आस पास के क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारो के लिए सोसियल डिस्टेंस की पालना करते हुए 51 परिवारों के लिए आवश्यक राशन सामग्री किट जिसमे चावल, दाल, चाय, नमक, सब्जी के 51 पैकेट तैयार कर जरुरतमंदो को वितरण किया गया व सभी से लॉक डाउन कि पुर्णतया पालना करने कि अपील भी की गई। इस मौके पर खेमराज सैनी, सम्पत, राहुल, योगेन्द्र नांगल आदि मौजूद रहे।