Posted inGeneral News

युवा साथियों ने किया श्रमदान

श्रमदान कर उठाया साफ सफाई का बीड़ा

श्रीमाधोपुर,[कैलाश बबेरवाल] श्रीमाधोपुर के भारणी गांव में लोगों ने श्रमदान किया। इस काम में सबसे ज्यादा योगदान गांव के युवा साथियों का सहयोग रहा तथा गली मौहलों की सफाई की और लोगों को कोरोना महामारी के बारे में बताया। इस मौके पर युवा नेता नेमीचंद जांगिड़ ने कहा की गांव में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति के बारे में ध्यान रखा जा रहा है। गांव की चारों तरफ से सीमाएं हमने सील कर दी है। गांव के युवा साथी इस मुहिम पर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। गांव के युवा साथियों में दुर्गा सिंह निठारवाल, नरपत सिंह निठारवाल, उदय पाल सिंह, पूर्ण सिंह, सुनील कुमावत, सतपाल सिंह, ख्यालीराम, गोविंद सिंह और पूर्व सरपंच के पुत्र गुमान सिंह निठारवाल आदि लोग उपस्थित थे।