Posted inGeneral News

युवक-युवती परिचय सम्मेलन और प्रवासी सम्मेलन 26 जनवरी को

दीपावली स्नेह मिलन सम्मेलन सम्पन्न

नवलगढ़, [मुकेश सैनी ] सैनी समाज संस्थान नवलगढ़ में दीपावली स्नेह मिलन सम्मेलन संस्था के अध्यक्ष गजानन्द सैनी की अध्यक्ष में सम्पन हुआ। इस मौके पर समाज के सभी मान्यवर बंधुओं ने समाज के सर्वागीण विकास पर चर्चा की। समाज के विद्यार्थीयो के लिए लाइब्रेरी की व्यवस्था के बारे बताया साथ ही समाज के विद्यार्थी के लिए कोंचिग भी जल्दी शुरू की जायेंगी। समाज के सभी गणमान्य लोगों ने तय किया कि आगामी 26जनवरी को युवक-युवती परिचय सम्मेलन और प्रवासी सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। संस्था के महामंत्री डॉ विनोद सैनी ने संस्थान की रिपोर्ट प्रस्तुत की।संस्था के कोषाध्यक्ष रामनिरंजन तंवर ने आगन्तुकों का स्वागत किया। इस सुअवसर पर मास्टर शिवचन्द, किरोडिया ,जगदीश बागड़ी,मूलचन्द, पूर्णमल मास्टर ,फूलचंद मास्टर, मखन नटराज होटल, श्रवण छोटा बस स्टैंड, छित्तर मल ,राजेन्द्र कुमार चिराना, पूर्व अध्यक्ष कजोड़मल, मनीराम, राधेश्याम, दुर्गाप्रसाद आदि गणमान्य लोग उपस्थिति थे।