Posted inGeneral News

युवाओं ने 8100 रुपये देकर गरीब असहाय की सहायता की

75{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} शरीर ने काम करना किया बंद

दांतारामगढ़,[लिखा सिंह ] दांता कस्बे के सुभाष गढ़वाल (रेगर) जो कि 5 साल पहले दुबई (विदेश) में कारीगर का काम करते थे काम करते समय चार मंजिल से नीचे गिर गये थे जिससे उनका 75{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} शरीर ने काम करना बंद कर दिया है डॉक्टरों को दिखने के बाद भी उनको कोई फायदा नही हुआ उनके घर मे केवल वो ही कमाने वाले थे। आज उनके घर की हालत बहुत खराब है जिसकी वजह से वो दवाई भी समय पर नही ले पा रहे। ये सब देखकर सभी साथी इकठ्ठा हुए और उन्होंने सहायता करने का फैसला लिए ओर सभी का कहना है कि आज अगर ईश्वर ने हमे किसी की सहायता करने के लायक बनाया है तो हमे गरीब असहाय की सहायता करनी चाहिए। इस मौके पर प्रवीण बगड़िया, हेमन्त घाटवा, धर्मवीर मीणा, सोनू मुवाल,रामचंद्र डोड़वाडीया,रंगलाल रुंडला, हरी फौजी, सुभाष धायल,विकास मुवाल, नरेन्द्र चंदेलिया, मनोज जाट मौजूद रहे।