Posted inGeneral News

युवाओं ने किया पौधरोपण

देवीपुरा में

सिंघाना(प्रशांत कुमावत) निकटवर्ती देवपुरा गांव में बरसात के मौसम में युवाओं ने पौधारोपण किया। राकेश शर्मा ने बताया कि देवपुरा के सार्वजनिक जोहड़ में शनिवार को संदीप भगत के साथ पीपल वह बरगद के पेड़ लगाकर परवरिश की जिम्मेदारी ली। युवाओं को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।