Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जिले के 1 लाख 25 हजार 659 पेंंशनर्स को मिलेगी बढ़ी हुई राशि

झुंझुनूं, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत प्रदेश के 50 लाख से अधिक पेंशनर्स को एक हजार करोड़ की राशि का सीधा उनके खातों में हस्तांतरण करेंगे। राज्य स्तरीय समारोह जयुपर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित होगा, वहीं जिला स्तरीय समारोह सूचना केन्द्र सभागार में दोपहर 12 बजे से वचुर्अल रूप से आयोजित होगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान ने बताया कि इस योजना के तहत जिले के 1 लाख 25 हजार 659 पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।