Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

10 हजार कांग्रेसी कल पहुंचेंगे जयपुर, लेंगे सभा में हिस्सा

कौन नेता कितने कार्यकर्ता के साथ पहुंचा, सभी की होगी गिनती

झुंझुनूं. शनिवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बूथ स्तर से प्रदेश के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा प्रमुख कांग्रेसजनों का संयुक्त सम्मेलन जयपुर स्थित मानसरोवर के शिप्रा पथ पर मॉडर्न स्कूल के पास आयोजित होगा। जिसमें जिले से 10 हजार से अधिक कांग्रेसी जयपुर जाएंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने बताया कि जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र से सैंकड़ों की संख्या में गाड़ी और बसों में सवार होकर कांग्रेस के नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता जयपुर पहुंचेंगे। जो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक​ गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा आदि को सुनेंगे। इधर, एक अन्य जानकारी में कांग्रेस के संगठन महासचिव खालिद हुसैन, उपाध्यक्ष पवन पुजारी, प्रवक्ता संतोष सैनी, शहबाज फारूकी ने बताया कि जयपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में जाते समय जयपुर रोड पर टाटियावास टोल के आगे ईडन गार्डन के सामने जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा के नेतृत्व में सभी कांग्रेस जनों के लिए चाय पानी की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सभी गाड़ियों की एंट्री भी वहां की जाएगी। इसी दौरान जिले की विधानसभाओं के समस्त बूथ अध्यक्षों के कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी किए गए परिचय पत्र का भी वितरण होगा। उन्होंने बताया कि पूरे जिले से जयपुर पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं की सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजी जाएगी।