Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

10 टॉपर वांटेड अपराधियों की सूची में शुमार अपराधी को किया गिरफ्तार

झुंझुनूं के मोस्ट वांटेड व 10 टॉपर वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल व 5000 रू का ईनाम अपराधी नवीन उर्फ मोनू को हथियार सहित गुरूवार को पिलानी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पिलानी थाना प्रभारी मदन लाल कड़वासरा ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनंू गौरव यादव के निर्देशन में उक्त ईनामी अपराधी नवीन उर्फ मोनू निवासी पीपली को थाना ईलाका क्षेत्र के स्थानों पर ईश्तीहार चस्पा करवाये गये तथा उक्त अपराधी को गिरफ्तार करने के लिये चिड़ावा पुलिस वृताधिकारी आर पी एस रघुवीर प्रसाद शर्मा की देखरेख में पिलानी थाना प्रभारी मदनलाल कड़वासरा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। थाना प्रभारी ने बताया की यह स्पेशल टीम आगामी लोक सभा चुनाव 2019 को मध्य नजर रखते हुये अपराधी नवीन उर्फ मोनू की सरगर्मी से तलाशी शुरू की गयी उक्त अपराधी को गुरूवार को धींधवा सर्किल पिलानी के पास अवैध देशी पिस्टल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । कड़वासरा ने बताया की नवीन उर्फ मोनू मीन्टू मोडासरिया गैन्ग सरगना का अपराधी है । मीन्टू मोडसरीया गैन्ग द्वारा पूर्व में अजय जैतपूरिया का राजगढ़ कोर्ट परिसर में सरेआमी फायरिंग करते हुये मर्डर करके फरार हो गये थे । नवीन उर्फ मोनू का उक्त गैंग को हथियार सप्लाई करना मुख्य सूत्रधार है जिसको पूर्व में भी हथियार सप्लाई के मामले में गिरफ्तार किया जा चूका है। जिसके खिलाफ पूर्व में आम्र्स एक्ट के 7 मुकदमें सहित 13 प्रकरण पिलानी थाना, हमीरवास थाना, चुरू थाना, राजगढ़ थाना, खेतड़ी व सिंघाना थाना में 13 मुकदमें दर्ज है । कड़वासरा ने बताया उक्त अपराधी को 4 अक्टूबर 2018 में पीपली पंचायत शराब ठेके पर अपने अन्य साथियों के साथ अन्धाधून फायरिंग करके फरार हो गया था जिसमें ठेके के पास बैठे विश्म्भर उर्फ बाली ब्राह्मण व लीलाराम व अन्य के गोली लगने से बाल बाल बच गये थे जिसकी लीलाराम निवासी काजी थाना बाढड़ा हरियाणा ने थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी थी जिसकी पुलिस ने मुकदमा दर्जकर अन्य अपराधों सहित आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अपराधीयों की तलाश शुरू की गई थी। पिलानी पुलिस को गुरूवार को उक्त वांटेड अपराधी जिसका न्यायालय से तीन बार स्थायी वारंट जारी किये जा चूके अपराधी को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।