Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

101 तुलसी के पौधे गमला सहित कैंप लगाकर किया वितरण

झुंझुनू नागरिक मंच द्वारा

झुंझुनूं , हर घर में तुलसी का वासा, रहे सदा नरहरि के पासा, इसी भावना को आत्मसात करते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के सौजन्य से झुंझुनू नागरिक मंच द्वारा श्रावण मास का अधिक महत्व होने पर तुलसी के 101 पौधे कैंप लगाकर वितरण किए। झुंझुनू नागरिक मंच के संयोजक उमाशंकर महमियां ने बताया कि महमियों की कुटिया, जोशीयो की कुटिया, खारती कुई के बालाजी मंदिर में पं मुकेश महमियां के सानिध्य में 101 तुलसी के पौधे गमला सहित वितरण किये गये। महमियां द्वारा तुलसाजी के पौधे लगाने के गुण महत्व एवं रख रखाव के साथ वास्तु के हिसाब से कहां रखना चाहिए और उसे आने वाली सर्दी से कैसे बचा के रखना चाहिए विस्तृत जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर जोशीयो की कुटिया के पुजारी भागीरथ शर्मा, महमियो की कुटिया के पुजारी गोपी कान्त शर्मा, रामू जोशी, विनोद पुरोहित राजीव लोचन पांडे आदि उपस्थित थे।