Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

103 रोगियों की नि:शुल्क जांच कर उपचार व परामर्श दिया

शहर के वार्ड नंबर 44 पिपली चौक कच्ची बस्ती में शहरी पीएचसी द्वारा राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत गुरूवार को आउटरीच मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। प्रात: नौं से एक बजे तक चले शिविर में कुल 150 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष खोलिया ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य टीकाकरण, मुख स्वास्थ्य सहित विभिन्न गैर संचारी रोग जैसे कैंसर, हाइपरटेंशन, शुगर आदि बीमारियों से संबंधित रोगियों की नि:शुल्क जांच कर उपचार व परामर्श दिया। शिविर में 103 मरीजों के दांत रोग संबंधी स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें 3 मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया। शिविर में पीएचसी प्रभारी डॉ. राजेंद्रसिंह झाझडिय़ा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीराम बुगालिया, मेल नर्स सतीश रोहिला, मुख्य स्वास्थ्य कार्यक्रम के मुकेश कुमार शर्मा, डेंटल हाइजिनिष्ट व डेंटल असिस्टेंट बेबी रजनेश, प्रियंका गुर्जर, पीएचएम रोशन कुमारी, एएनएम मंजू, सीताराम, आशा सजना, सरोज आदि कार्मिकों ने भाग लिया।