Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं बीडीके अस्पताल में 108 कर्मियों का विवाद, सीएमएचओ ने हटाने के दिए निर्देश

Jhunjhunu BDK hospital 108 ambulance staff removed after dispute video

सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने सेवा प्रदाता कम्पनी को दिए कड़े निर्देश

झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में 108 एम्बुलेंस स्टाफ का झगड़े का कथित वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है।

सीएमएचओ की कड़ी कार्रवाई

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने सेवा प्रदाता कम्पनी को लिखकर झगड़ने वाले दोनों कर्मियों को हटाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यह सेवा जनहित और जीवन रक्षक है, इसलिए नशे की हालत में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

108 एम्बुलेंस एक्सीडेंट और आपात स्थितियों में लोगों की जान बचाने वाली अहम सेवा है। ऐसे में अनुशासनहीन और नशे में रहने वाले कर्मियों को हटाना ज़रूरी है।
– डॉ छोटेलाल गुर्जर, सीएमएचओ झुंझुनूं

आरोपित कर्मियों के नाम

जिला प्रभारी पर्वत सिंह ने बताया कि झगड़ने वाले कर्मियों में –

  • नवीन बराला (नर्सिंग स्टाफ, बीडीके अस्पताल झुंझुनूं)
  • आनंद (ड्राइवर, सीएचसी मंड्रेला) शामिल हैं।

दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कम्पनी के एचआर सेल को पत्र भेजा गया है।

जांच और आगे की कार्रवाई

फिलहाल दोनों कर्मियों को ड्यूटी से हटाकर जयपुर जांच कमेटी के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है।

भविष्य में सख्ती

सीएमएचओ ने सेवा प्रदाता कम्पनी को निर्देश दिए कि –

  • सभी कर्मियों की स्क्रीनिंग की जाए।
  • केवल व्यवहार कुशल और कार्यकुशल कर्मचारी ही नियुक्त हों।
  • ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लगाई जाएं।