Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

लोहार्गल धाम पर बनी दुकानों से लिऐ 11 सैंपल

झुंझुनूं, मंगलवार को लोहागर्ल धाम पर बनी विभिन्न से 11 सैंपल लिए गए। लोहार्गल में भक्तों के लिए भंडारा सिर्फ एक जगह ही लगाया गया जिस पर पहुंच कर टीम ने साफ सफाई के लिए समझाइस की गई। दुकानों पर खाने पीने के सामान को ढक कर रखने के लिए कहा गया। इसके बाद एफएसओ महेंद्र मेहनतकश व टीम ने विभिन्न दुकानों से खाद्य पदार्थ के 11 सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाएं।