झुंझुनूं |
सिंघाना ब्लॉक में सूचना एवं प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से ई-गवर्नेन्स सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए 13 ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया गया।
टीमों ने पूरे ब्लॉक में की जांच
ब्लॉक प्रोग्रामर विजेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि यह निरीक्षण अप्रैल माह में अलग-अलग टीमों द्वारा किया गया। उद्देश्य था – ई-मित्र कियोस्कों पर मिलने वाली जनसेवाओं में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करना।
2 कियोस्कों पर मिली अनियमितता
निरीक्षण के दौरान दो कियोस्कों पर निम्न अनियमितताएं पाई गईं:
- ऑपरेटर द्वारा ID कार्ड नहीं पहना गया था।
- कियोस्क पर प्रमाण पत्र चस्पा नहीं मिला।
इन दोनों मामलों में मौके पर ही नोटिस जारी कर पेनल्टी लगाई गई।
जांच दल में कौन-कौन रहे शामिल?
इस निरीक्षण दल में निम्न अधिकारी उपस्थित रहे:
- सूचना सहायक सुनिल कुमार सैनी
- कुलदीप स्वामी
इनकी निगरानी में ही पूरे निरीक्षण को निष्पक्ष रूप से अंजाम दिया गया।