Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जिले में अस्थाई आधार पर नियुक्त होंगे 13 एमओ व 3 डेंटल एमओ, 11 अगस्त को होंगे इंटरव्यू

झुंझुनूं, जिले में नियमित चिकित्सक व दन्त चिकित्सक के पदों के विरुद्ध अस्थाई आधार पर 13 चिकित्सा अधिकारी व 3 दन्त चिकित्सा अधिकारी नियुक्त होंगे। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने इस सम्बंध में विज्ञप्ति जारी कर इच्छुक योग्य एमबीबीएस और बीडीएस डिग्री धारियों जिनका आरएमसी और आरएसडीसी में रजिस्ट्रेशन हो को 11 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक सूचना केंद्र सभागार में वाक-इन- इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया है। आवेदकों की नियुक्ति मेडिकल रिलीफ सोसायटी के तहत अस्थाई आधार पर फिक्स पारिश्रमिक एमओ 56000 प्रतिमाह व डेंटल एमओ 39300 प्रतिमाह मानदेय पर की जायेगी। आवेदक अपने समस्त मूल दस्तावेज जिसमें योग्यता, प्रशैक्षणिक, नवीनीकृत रजिस्ट्रेशन, इंटर्नशिप, एटेम्पट,मूलनिवास, नवीनतम जाति, विवाह रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र आदि अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक सेट स्वप्रमाणित प्रतिलिपियाँ आदि के साथ उपस्थित होवें। नियुक्ति में नियमानुसार आरक्षण देय होगा।