Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

13 वें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

10 जनवरी को

सूरजगढ़ [के के गांधी] क्षेत्र में होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं में तुरंत प्रभाव से घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग करने व उपचार दिलवाने में तत्पर जीवन ज्योति रक्षा समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को 13वें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। समिति सदस्यों ने बताया कि शिविर का आयोजन कस्बे के जांगिड़ गेस्ट हाउस में किया जाएगा। शिविर में समिति की तरफ से प्रत्येक रक्तदाता को हैलमैट प्रदान किया जाएगा वहीं युवाओं को पुलिस की तरफ से यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की जाएगी। समिति की तरफ से युवाओं से आह्वान किया गया है कि रक्तादान कर किसी का जीवन बचाने में सहयोग करें।